प्रदेश के राजधानी तय करनें की अधिकार प्रदेश सभा की हैं : कानुन मंत्री थापा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ जनवरी ।
कानून, न्याय तथा संसदीय व्यवस्था मंत्री यज्ञबहादुर थापा ने कहा कि प्रदेश की राजधानी तय करने का अधिकार प्रदेश सभा का हैं ।

पोखरा में आयोजीत एक कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही । उन्होंने आगें कहा कि सरकार जल्द हि प्रदेश प्रमुखों को नियुक्त करेंगे ।
साथ उन्होने आगे कहा कि अब राजनीतिक गतिरोधो खतम करके मुलुक की विकास और समृद्धि ओर लेजाने की दायित्व बनती हैं ।