Sun. Mar 23rd, 2025

नाट्टा अध्यक्ष में सीएन पाण्डे निर्वाचित

काठमांडू, १३ जनवरी । नेपाल एसोसिएसन अफ टूर एण्ड ट्राभल एजेन्टस (नाट्टा) में सिएन पाण्डे निर्वाचित हुए हैं । नाट्टा की ५१वें सधारणसभा ने पाण्ड के अध्यक्ष पद में निर्वाचित किया है । शुक्रबार रात में सम्पन्न चुनाव का मत परिणाम आज सुबह सार्वजनिक हुआ है । प्राप्त मत परिणाम अनुसार पाण्डे ने अपने प्रतिद्वन्द्वी दीपेन्द्र कुमार शर्मा को ६ मत ने पराजित किया है । चुनाव में कूल ४२० लोगों ने मतदान किया था । उसमें से २१२ मत पाण्ड को प्राप्त है और २०६ मत शर्मा को । नाट्टा में कूल ४६७ मता हैं ।
सासर्वजनिक मत परिणाम अनुसार संस्था के प्रथम उपाध्यक्ष में अच्युत शर्मा गुरागाईं, द्वितीय उपाध्यक्ष में संगीता जिरेल, महासचिव में रमेश थापा, सचिव में सविता भट्टराई, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद श्रेष्ठ और सह–कोषाध्यक्ष में सुरेन्द्र भट्टराई निर्वाचित हुए है । इसीतरह सदस्य में सुदर्शन नेपाल, देवकी गुरुङ, फुरी ग्याल्जेङ शेर्पा, अमृतकुमार ढकाल, रमेश पौडेल, राजु ढकाल, इनु थापा और गीता ढकाल निर्वाचित हुए हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *