फोरम नेपाल के अध्यक्ष यादव द्वारा दलित बस्ती में राहत वितरण
सप्तरी, १४ जनवरी । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने सप्तरी जिला के दलित बस्ती में कम्बल वितरण किया है । शीत लहर प्रभावित दलित समुदाय को ठंड से बचाने के लिए उन्होंने यह काम किया है । उन्होंने छिन्नमस्ता गांवपालिका के लोखरम टोल में रहनेवाले सर्वसधारण को १ सौ २६ थान कम्बल वितरण किया है । यहां के बस्ती में रहनेवाले दलित समुदाय आर्थिक रुप में कमजोर हैं । कार्यक्रम में सप्तरी से निर्वाचित प्रदेशसभा सदस्य शैलेन्द्र शाह, फोरम नेपाल सप्तरी के अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव आदि नेता गण भी सहभागी थे ।

पार्टी अध्यक्ष यादव सप्तरी निर्वाचन क्षेत्र नं. २ से निर्वाचित सांसद भी हैं । कम्बल बितरण के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता से आग्रह किया कि शीतलहर प्रभावित अन्य क्षेत्रों में भी गरम कपडा लगायत राहत वितरण का काम करना चाहिए । इसके लिए उन्होंने अपने कार्यकर्ता को निर्देशन भी दिया ।