अन्ततः मधेशवादी गठबन्धन कांग्रेस के साथ
काठमांडू, २४ जनवरी । मंगलबार सुबह नेकपा एमाले और मधेशवादी गठबंधन (संघीय समाजवादी फोरम नेपाल और राष्ट्रीय जनता पार्टी) के बीच राष्ट्रीयसभा चुनाव के संबंध में विचार–विमर्श होने के बाद समाचार आया था कि मधेशवादी गठबंधन और बाम गठबंधन के बीच राष्ट्रीयसभा चुनाव में चुनावी तालमेल होने जा रहा है । लेकिन शाम होते ही समाचार गलत सावित हो गया है । वाम गठबंधन के साथ मधेशवादी गठबंधन ने २ नम्बर प्रदेश में ६ सिट मांग किया था । लेकिन वाम गठबंधन इसके लिए सहमत न होने के कारण अन्ततः मधेशवादी गठबंधन नेपाली कांग्रेस के साथ चुनावी तालमेल करने की निष्कर्ष में पहुँच गया है ।
मंगलबार ही बाम गठबंधन के साथ सहमति न होने के बाद मधेशवादी गठबंधन के नेता नेपाली कांग्रेस के साथ वार्ता करने के लिए बालुवाटार पहुँचे थे । जहां मधेशवादी गठबंधन ने कांग्रेस के साथ चुनावी तालेमल के बारे में सहमति किया है । सहमति अनुसार २ नम्बर प्रदेश के कूल ८ सिटों में से नेपाली कांग्रेस, फोरम नेपाल और राजपा नेपाल को दो–दो सिटों में बंटवारा हुई है । बांकी दो सिट बाम गठबंधन को ही प्राप्त होनेवाला है ।
