Sun. Mar 23rd, 2025

अमेरिका में फ्लू का कहर जारी, मरने वालों की संख्या बढ़कर 53

न्यूयॉर्क।

People with the flu in the waiting room at Pasadena Urgent Care Health Care Partners Friday, January 5 2018. A mighty wave of flu has gripped the nation and Southern California. LA County is seeing widespread influenza which means emergency rooms and urgent cares are packed. (Photo by Walt Mancini/Pasadena Star-News/SCNG)

अमेरिका में फ्लू का कहर जारी है। जनवरी के अंतिम हफ्ते में ही करीब 16 बच्चों की जान जा चुकी है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल(सीडीसी) के मुताबिक फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। प्रत्येक एक लाख की जनसंख्या में करीब 51 लोग फ्लू से पीड़ित हैं।

इससे पहले 2014-2015 में फ्लू के फैलने से 710,000 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। 148 लोगों की जान गई थी। इंफ्लूएंजा ए (एच3एन) से ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे प्रभावित हैं। सीडीसी के डॉ. एने सूशा ने कहा, ‘हमें आशंका है कि इस बार के परिणाम 2014-2015 से ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं।’

यह भी पढें   आईपीएल का १८वां संस्करण आज से शुरू.. उद्घाटन मैच कोलकाता और बैंगलोर बीच

मालूम हो कि पिछले दस हफ्ते में फ्लू बीमारी अमेरिका के 48 राज्यों में फैल चुकी है। सीडीसी ने लोगों को सलाह दी है कि जो फ्लू से पीड़ित हैं, वे घर में ही रहें जिससे संक्रमण दूसरों में ना फैले।

इसके अतिरिक्त सभी लगातार हाथ धोएं और खांसते व छींकते समय मुंह ढक कर रखें। जिन्होंने अब तक फ्लू का टीका नहीं लगवाया है, वे जल्द से जल्द टीका लगवा लें।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *