प्रदेश ६ में पत्रकारों को निषेध !
सुर्खेत, ४ फरवरी । प्रदेश नं. ६ में शुरु प्रदेशसभा बैठक में पत्रकारों को निषेध किया गया है । इस के पीछे का कारण यह है कि संसद बैठक हॉल के भीतर पत्रकारों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है । प्रदेश नं. ६ प्रदेशसभा सचिवालय ने कहा है कि पत्रकारों को रिर्पोटिङ के लिए हॉल के बाहर व्यवस्था की गई है, जहां सुरक्षाकर्मी रहते हैं, वहीं एक साइट में रहकर पत्रकार अपनी रिपोट बना सकते हैं । इसके लिए यहां एक टिभी के माध्यम से लाइभ की व्यवस्था है । लेकिन नेपाल टेलिभिजन को हॉल के अन्दर जाने की व्यवस्था की गई है । अन्य संचार माध्यम के पत्रकारों के लिए बाहर ही व्यवस्था की गई है ।
