मौजूदा सरकार द्वारा किए गए निर्णयों को वाम सरकार खारिज करेगी : नेता महरा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ फरबरी ।
नेकपा (माओवादी केन्द्र)के नेता कृष्णबहादुर महरा ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा किए गए निर्णयों को वाम गठबंधन की आने वाली सरकार खारिज करेगी ।
दांग के टरिगाउँ विमानस्थल पर बुलाए गए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा तय किए गए प्रदेशों के अस्थायी मुकामों ने देश भर में ही विवाद खड़ा कर दिया है, इसलिए अब प्रदेश सभाएँ जनता की भावना के अनुसार राजधानी तय करेंगी । उन्होंने एमाले के साथ माओवादी केंद्र की पार्टी एकता को निश्चित बताया ।