प्रदेश में जाने से इन्कार करनेवाले कर्मचारी को कारवाही की तैयारी
काठमांडू, २० फरवरी । सातों प्रदेश में प्रदेश सरकार निर्माण हो चुका है । लेकिन प्रदेश के लिए नियुक्त कर्मचारी अभी तक अपने कार्यस्थल नहीं पहुँचे हैं । आज प्रकाशित नागरिक दैनिक के अनुसार सरकार ने ६० प्रतिशत कर्मचारी को प्रदेश में भेजा है, लेकिन अभी तक सिर्फ १५ प्रतिशत कर्मचारी ही अपने कार्यस्थल पहुँचे है । इसतरह सरकार का निर्देशन अस्वीकार करनेवाले कर्मचारियों के ऊपर कारवाही करने की तैयारी सरकार ने शुरु किया है ।
समाचार स्रोत अनुसार सरकार ने प्रदेश सरकार सञ्चालन के लिए १ हजार से ज्यादा कर्मचारी को विभिन्न प्रदेश के लिए भेजा है । लेकिन अभी तक सिर्फ १०० कर्मचारी ही कार्यस्थल पहुँचे है । बांकी कर्मचारी विभिन्न शक्ति केन्द्र में जाकर अपनी स्थान्तरण रोकने के लिए दबाव देने लगे हैं । इसीलिए उन लोगों के ऊपर कारवाही करने के लिए विचार–विमर्श शुरु हुआ है । ऐसे कर्मचारी को कारवाही के लिए सरकार ने चेतावनी दे चुका है ।
