डा. गोविन्द केसी द्वारा सर्वोच्च का तारीख अस्वीकार
काठमांडू, २० फरवरी । डा. गोविन्द केसी ने सर्वोच्च अदालत की अवहेलना संबंधी मुद्दा की तारखि अस्वीकार किया है । डा. केसी विरुद्ध सर्वोच्च में पंजीकृत अदालत की अवहेलना संबंधी मुद्दा की तरीख मंगलबार के लिए तय था । लेकिन डा. केसी ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए उक्त तारीख को अस्वीकार किया है । डा. केसी को कहना है कि उक्त मुद्दा में प्रधान न्यायाधीश गोपाल पराजुली का स्वार्थ प्रत्यक्ष रुप में हावी है, इसीलिए १० दिन के भीतर सुनुवाई के लिए अनिवार्य किया गया है ।
डा. केसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है– ‘निज प्रधानन्यायाधीश जब तक पद में बहाल रहेंगे, तब तक उक्त मुद्दा में निष्पक्ष न्याय सम्पादन नहीं हो सकता, उनके ही निर्देशन के अनुसार पेशी तारीख की गई है, जो हमें स्वीकार्य नहीं है ।’
