६ स्थानों में विरोध प्रदेशन में रोक
काठमांडू, २० फरवरी । जिला प्रशासन कार्यालय काठमांडू ने काठमांडू के विभिन्न ६ स्थानों में विरोध प्रदर्शन के लिए रोक लगा दिया है । जिला प्रशासन कार्यालय के अनुसार राष्ट्रपति भवन शीतल निवास, प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार, संसद भवन नयाँ बानेश्वर, सिंहदरबार, उपराष्ट्रपति निवास और निर्वाचन आयोग परिसर के आसपास जुलुस, प्रदर्शन, धर्ना, घेराउ अथवा विरोध प्रदेश के लिए प्रतिबन्ध है । जिला सुरक्षा समिति द्वारा सिफारिश होने पर ऐसा निर्णय किया गया है ।
