Sun. Mar 23rd, 2025

संघीय सांसदों की शपथ आज

काठमांडू, ४ मार्च । प्रतिनिधिसभा और राष्ट्रीयसभा (संघीय संसद) सदस्यों (सांसदों) की शपथ ग्रहण आज होने जा रहा है । सबसे पहले राजपा नेता तथा प्रतिनिधिसभा के जेष्ठ सदस्य महेन्द्रराय यादव और कांग्रेस नेतृ तथा राष्ट्रीयसभा सदस्य तारादेवी भट्ट राष्ट्रपति के समक्ष शपथ ग्रहण करेंगे । उसके बाद प्रतिनिधिसभा सदस्यों को यादव और राष्ट्रीयसभा सदस्य को भट्टराई शपथ ग्रहण कराएंगे । यादव और भट्टराई की शपथ ग्रहण राष्ट्रपति निवास नितल निवास में होने जा रहा है । अन्य संघीय सांसदों की शपथ संसद् भवन नयां बनेश्वर में होने जा रहा है ।


प्रतिनिधिसभा सदस्य के लिए ४ बजे और राष्ट्रीयसभा सदस्य के लिए ५ बजे शपथ का कार्यक्रम निर्धारित है । प्रतिनिधिभसा में कूल २७५ और राष्ट्रीयसभा में ५९ सदस्य हैं । ऐतिहासिक संघीय संसद की पहला बैठक सोमबार होने जा रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *