हिन्दी के प्रति विदेशाें मे बढता अाकर्षण ब्रिटेन में पढाई जाएगी हिंगलिश
लंदन, (प्रेट्र)। 11 march
ब्रिटेन के एक कॉलेज ने इस साल से हिंग्लिश कोर्स का विस्तार करने की योजना बनाई है। कॉलेज ने पिछले वर्ष प्रयोग के तौर पर इस कोर्स की शुरुआत की थी। छात्रों में नई भाषा सीखने की रुचि देखते हुए कॉलेज ने यह फैसला लिया है। यह भाषा हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रित रूप है।
पोर्टस्मूथ कॉलेज ने कहा है कि कोर्स की लोकप्रियता से छात्रों के बीच रुचि प्रदर्शित होती है। भारतीय कंपनियों में रोजगार पाने के लिए छात्रों के बीच इसके प्रति रुझान है। हिंदी की बुनियादी समझ उन्हें बाजार में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

कॉलेज के ई6 प्रोग्राम के हेड जेम्स वाटेर्स ने कहा, ‘हिंग्लिश कोर्स पिछले सप्ताह पूरा हो गया। छात्रों और वयस्कों की ओर से अगले साल के लिए इस कोर्स के बारे में पूछताछ की जा रही है।’ यह अनोखा कोर्स नवंबर 2017 में कुछ छात्रों के लिए शुरू किया गया था।