Thu. Mar 20th, 2025

सुनसरी में भीषण आगलगी, ८२ घर नष्ट

इटहरी, १८ मार्च । सुनसरी जिला के बराह क्षेत्र नगरपालिका–११ इक्राही बस्ती में शनिबार रात में भीषण आगलगी हुई है । आग के कारण ६२ घरपरिवार के ८२ घर जलकर नष्ट हो गया है । प्रारम्भीक अनुमान अनुसार ६० लाख से ज्यादा रुपयां का क्षति हुआ है । क्षति की यकिन विवरण के बारे में अनुसंधान हो रहा है । आग के कारण पूरा बस्ती ही सखाप हो गया है ।
आग नियन्त्रण के लिए इटहरी, धरान, इनरुवा और राजविराज से चार वारुणयन्त्र आया था । बारुणयन्त्र, नेपाली सेना, सशस्त्र पुलिस, जनपथ पुलिस एवं स्थानीबास की सक्रियता में रात १ बजे आग नियन्त्रण में आया था । आग के कारण स्थानीय बासियों का खाद्यान, पकडा, बहुमूल्य पहिरचन, सोना–चादी और भाडावर्तन नाश हो गया है ।
प्राप्त समाचार अनुसार आग में कुछ बालबालिका घायल हुए है और कुछ चौपाया जल कर नष्ट गया है । आग कैसे शुरु हुआ, इसकी पता नहीं है । बराहाक्षेत्र नगरपालिका के प्रमुख लिलम खनाल ने कहा है कि विपद् व्यवस्थापन के लिए और आपतकालीन राहत के लिए प्रयास हो रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com