सडक हादसें में काँग्रेस नेत्री मुक्ता यादव के बेटा रुपेश यादव का मौत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १८ मार्च ।
राष्ट्रियसभा सदस्य एवं काँग्रेस नेत्री मुक्ता यादव के २२ वर्षीय बेटे रुपेश यादव की सडक हादसे में मौत हो गई । धनुषा जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शाम साँझ ७ बजे पूर्व–पश्चिम राजमार्ग अंतर्गत पोर्ताहा चौक सडकखण्ड पर यादव सवार मोटरसाइकिल को एक टाटासुमो ने पीछे से टक्कर दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई । यादव सवार बा७३प ९५६० नंबर की मोटरसाइकल को टक्कर देने वाले सुमो की खोज की जा रही है । इस हादसे में मोटरसाइकल पर पीछे बैठे हुए सिरहा के दिनेशकुमार यादव घायल हैं । उनका इलाज विराटनगर में हो रहा है ।
