Thu. Mar 28th, 2024

गृहमन्त्री थापा और हत्या अभियुक्त ढुंगेल बीच भेटवार्ता

काठमांडू, २१ मार्च । गृहमन्त्री रामबहादुर थापा और हत्या अभियोग में जेल में कैद पूर्व सभासद बालकृष्ण ढुंगेल बीच गोप्य भेटवार्ता हुई है । मंगलबार कारागार निरीक्षण के नाम में गृहमन्त्री थापा ढुंगेल से मिलने के लिए पहुँचे थे । ढुंगेल के ऊपर आरोप है कि उन्होंने द्वन्द्वकाल में ओखलढुंगा के उज्जनकुमार श्रेष्ठ को हत्या की है ।
इसी आरोप में ढुंगेल ‘जन्मकैद’ सजाय अन्तर्गत जेल में हैं । ढुंगेल से बातचीत करते हुए गृहमन्त्री थापा ने कहा है कि द्वन्द्वकाली मुद्दा को अन्य मुद्दा की तरह लेना ठीक नहीं है । उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही निर्णय कर ढुंगेल को रिहा किया जाएगा । ढुंगेल वि.सं. २०६४ साल में सम्पन्न प्रथम संविधानसभा चुनाव में ओखलढुंगा से निर्वाचित हुए थे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: