गङ्गालाल अस्पताल में इलाज की दौरान फर्जी डाक्टर नें किया युवती का बलत्कार
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३१ मार्च ।
गङ्गालाल अस्पताल में अपनी माँ की इलाज करवाने आई एक युवती का फर्जी डॉक्टर ने बलात्कार किया है । गङ्गालाल के ड‘ाक्टरों के साथ जान पहचान होने की बात बतातें हुए पाल्पा तानसेन की हाल काठमांडू में रहनेवाली २७ वर्षीय युवती का अर्जुन कोइराला ने फर्जी डाँक्टर बनकर बलात्कार किया । ये जानकारी पुलीस ने दी ।
युवती से मुलकात के दौरान कोइराला ने अपना नाम सन्तोष घले बताया था । और माँ के इलाज के लिए आर्थीक सहयोग करने का लोभ भी दिखाया था । पुलीस के जाचँपरताल से ये बात सामने आई है की कोइराला इससे पहले सेना में भर्ती थें और वहाँ से भी जबर्जस्ती करणी मुद्दे में बर्खास्त किया जाचुका हैं ।