Thu. Mar 28th, 2024

वैशाख २३ गते से संसद अधिवेशन

काठमांडू २७ अप्रिल । सरकार ने आगामी वैशाख २३ गते से संसद अधिवेशन आह्वान के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश किया है । शुक्रबार सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने वैशाख २३ गते अपरान्ह ४ बजे संघीय संसद् का अधिवेशन आह्वान करने लिए राष्ट्रपति समक्ष प्रस्ताव किया । संविधान अनुसार सरकार के सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा संघीय संसद् का बैठक बुलाया जाता है ।




इसीतरह मन्त्रिपरिषद् बैठक ने वैदेशिक रोजगार न्यायाधीकरण में सह–न्यायाधिवक्ता रमादेवी पराजुली को सदस्य पद में नियुक्त किया है । बैठक ने वीरगंज एकीकृत भन्सार जाँच चौकी की भन्सार क्षेत्र निर्धारण के लिए आवश्यक सूचना राजपत्र में प्रकाशित करने लिए गृह मन्त्रालय को सौद्धान्तिक सहमती भी दिया है । साथ में आन्तरिक शान्ति और सुरक्षा सुव्यवस्था संबंधी विधयेक तैयार करने के लिए भी सहमति प्रदान की गई है ।



About Author

यह भी पढें   धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: