Fri. Mar 29th, 2024

कलकत्ता से कंटेनर लेकर मालगाड़ी बथनाहा के लिए रवाना ,नेपाली में खुशी


माला मिश्रा, बिराटनगर । कलतक तीसरा मुल्क का सामान नेपाल के पूर्वान्चल क्षेत्र के लिए सड़क मार्ग से पहुचता था अब इसे रेल मार्ग से जोर दिया गया है । एक ट्रायल रेलगाड़ी 74 कंटेनर लेकर कलकत्ता से बथनाहा के लिए रवाना हुई है । इसकी आधिकारिक पुष्टी बिराटनगर स्थित भारतीय दूतावास कैम्प कार्यालय प्रभारी नीरज जयसवाल ने की है । बिराटनगर  स्थित कारोवारियो का अग्रणी संस्था मोरंग व्यपार संघ का अध्यक्ष पवन सारडा ,उपाध्यक्ष प्रकाश मुंदड़ा ने बताया कि  यह सेवा बहाल होने से मोरंग , सुनसरी ,झापा ,सप्तरी जिला के कारोवारियो को बड़ी राहत मिलेगी ।  सड़क मार्ग के तुलना रेल मार्ग में खर्च कम आएंगे और कई झंझट से छुटकारा मिलेगा । यह सेवा अबतक नेपाल के बीरगंज नाका  में था जिसे विस्तार किया गया है । नेपाल के  कारोबारी व सांसद मोती दुग्गड़ ,महेश जाजू ,  अविनाश बोहरा ,पारस लुनिया , जयेश बोहरा , संतोष चौधरी , नबीन रिजाल ,लक्ष्मी चौधरी , अनिल साह , बिपिन काबरा  ने बताया  कि रेल सेवा विस्तार किये जाने से यहां के कारोबारियो को फायदा  पहुचेगा । कारोबारियो ने भारत सरकार का सराहना करते  हुए खुशी जताया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: