Fri. Apr 19th, 2024

दाङ, ३ मई । दाङ जिला देउखुरी स्थित अधिकांश सरकारी स्कुलों के शिक्षक ने निजी स्कुल में पढ़ाते हैं, सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, उन लोगों ने निजी स्कुल में आर्थिक निवेष भी किया है । आज प्रकाशित गोरखापत्र दैनिक के अनुसार अगर कोई सरकारी कर्मचारी निजी व्यवसाय में निवेष करते हैं तो राज्य से अनुमति लेना पड़ता है । लेकिन यहां के शिक्षकों ने निजी स्कुलों में जो निवेष किया है, किसी ने भी अनुमती नहीं ली है ।
अभी सरकारी स्कुलों में विद्यार्थी भर्ना अभियान जारी है । लेकिन सरकारी स्कुलों की शिक्षक अपने निवेष वाले निजी स्कुलों की कमाई के बारे में हिसाब कर रहे हैं । कई शिक्षक सरकारी विद्यालय और अपने निवेषवाला निजी स्कुल दोनों में पढ़ाते हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: