मोरंग बडि बिल्डिंग संघ का अध्यक्ष बने अमलेश कर्ण
माला मिश्रा बिराटनगर । बिराटनगर के रोडशेष चौक स्थित एक होटल पेसिफिक सभाहॉल में नेपलीज फेडरेशन ऑफ बडि बिल्डिंग फिटनेस संघ के तत्वावधान में समारोहपूर्वक मोरंग बडि बिल्डिंग संघ का गठन हुआ । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आईएफबीबी का पूर्व उपाध्यक्ष राजभक्त प्रधान ,एनएफबीबी का केंद्रीय उपाध्यक्ष रणबहादुर थेवे ,आईएफबीबी का पूर्व मोरंग जिला अध्यक्ष सुरेश भट्टराई , सहित अतिथियो के मौजूदगी में मोरंग जिला बडि बिल्डिंग संघ का गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से अमलेश कर्ण को अध्यक्ष पद पर चयन किया गया । इसके अलावा उपाध्यक्ष दीपक तिमसिना ,उमेश कार्की , महासचिव नवीन विक्रम शाह , सचिव प्रभाकर राणा मगर , कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा , सह कोषाध्यक्ष किशोर पोखरेल तथा सदस्यों में परवेज खान उर्फ छोटू, सागर डंगोल ,प्रदीप भुजेल ,योगेंद्र भट्टराई , राजेश नेपाली ,नवनितराज प्रधान ,रियाज कुरैशी ,बिजय साह , श्याम साह , एंजल खड़का , संजीव कुमार राय ,अशोक खड़का , योगेश श्रेष्ठ , प्रजु श्रेष्ठ ,विमल सुवाल का चयन किया गया ।
