नरेंद्र मोदी गुजरात की खूंखार सास?
अब तक भारतीय जनता पार्टी के स्टार माने जाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने राज्य में ही अपनी पार्टी के लोगों से लगातार परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। संजय जोशी ‘एपिसोड’ खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहा है। जोशी समर्थक लगातार मोदी को निशाना बना रहे हैं।
ताजा घटनाक्रम में गुजरात की सड़कें फिर से मोदी के खिलाफ पोस्टरों से पट गई हैं। ताज़ा पोस्टरों में मोदी को गुजरात की सास बताया गया है। इन पोस्टरों में

हिन्दी फिल्मों में खूंखार सास का रोल कर चुकी अभिनेत्रियों की तस्वीरों के साथ मोदी की तस्वीर लगाई गई है।
अपने ही राज्य में मुख्यमंत्री पद पर होते हुए मोदी के खिलाफ लगातार पोस्टर आंदोलन चल रहा है। इसके अलावा बागी नेता केशुभाई पटेल भी लगातार मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। ऐसे में गुजराज में मोदी के राजनैतिक भविष्य को सुरक्षित कहा जा सकता है?

पोस्टर में मोदी पर सबसे बड़ा आरोप है कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात में फूट डालने की कोशिश की है। मोदी पर भाजपा तक में लड़ाई करवाने के आरोप लगाए गए हैं और पोस्टर के अंत में लिखा है कि अब बोलो, मोदी हैं न गुजरात की सास।