Sat. Apr 20th, 2024

भारत सरकारद्वारा नेपाल को सैलो ट्यूबवेल निर्माण के लिए दिया अतिरिक्त अनुदान


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ जून ।
नेपाल को भारत सरकार ने सैलो ट्यूबवेल निर्माण के लिए अतिरिक्त अनुदान सहयोग प्रदान किया है । ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई मंत्रालय में आज आयोजित एक कार्यक्रम में नेपाल–भारत अनुदान सहयोग में संचालित नेपाल के १२ जिलों में २७ सौ सैलो ट्यूबवेल सिंचाई प्रणाली के लिए भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने करीब ९ करोड़ ९३ लाख रुपए का चेक मंत्रालय के सचिव डॉ. संजय शर्मा को हस्तांतरित किया ।
तराई के सप्तरी, सिरहा, बारा, रौतहट, पर्सा, चितवन, नवलपरासी, रूपंदेही, कपिलवस्तु, दांग, कैलाली और कंचनपुर समेत १२ जिलों में सैलो ट्यूबवेल निर्माण के संबंध में २६ जुलाई २०१६ को नेपाल भारत के बीच समझौता हुआ था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: