Fri. Mar 29th, 2024


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ जून ।
क्रस बोर्डर कनेक्टिभिटी अन्तर्गत रेलवे सेवा संचालन के लिए भारत के साथ सम्झौता होने के बाद काम को आगे बढ़ाया गया हैं ।
आज चितवन के भरतपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत में रेलवे विभाग के सिनियर डिभिजनल इञ्जिनियर प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि जलपाईगुडी–काँकडभिट्टा ७० किलोमिटर, जोगवनी–विराटनगर १८ किलोमिटर, जयनगर–बर्दिबास ७० किलोमिटर, नौतुनवा–भैरहवा १७ किलोमिटर और रुपैडि़या–नेपालगंज १२ किलोमिटर की रेलवे सेवा के संचालन के काम को आगें बढ़ाया गया हैं ।
इन्जिनियर उपाध्याय ने कहा कि भारत के साथ हुई सहमति के अनुसार जोगवनी–विराटनगर १८ किलोमिटर रेलमार्ग में ८० प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है और जयनगर–कुर्था तक के ३५ किलोमिटर का निमार्ण आने वाले अक्टूबर तक में पूरा हो जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: