Thu. Mar 28th, 2024

हिमालिनी द्वारा विदाई समारोह एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित ।


१४ जून२०१८, काठमांडू | भारतीय राजदूतावास (काठमान्डू) की प्रथम सचिव (पीआईसी)सुश्री रुबी जसप्रीत शर्मा ने अपने कार्यकाल का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के पश्चात् अपना अगला पदभार जर्मनी फ्रेंकफर्ट में सम्भालने जा रही हैं । हिमालिनी ने उनके सम्मानार्थ उनके आगामी दिनों की सफलता की शुभकामना के साथ विदाई कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पद की गरिमा भारतीय दूतावास के डीसीएम डा.अजय कुमार ने बढाई । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालिनी के प्रबन्ध निदेशक ई.सच्चिदानन्द मिश्र ने किया । हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार डा.रामदयाल राकेश एवं हिमालिनी की वरिष्ठ सलाहकार आदरणीया पुष्पा ठाकुर की मंच पर गरिमामयी उपस्थिति थी । कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हिमालिनी की संपादक डा. श्वेता दीप्ति के स्वागत मंतव्य के साथ हुई । प्रथम सचिव रुबी जसप्रीत जी का व्यक्तित्व परिचय भारतीय दूतावास पीआइसी (अताशे) के श्री रघुवीर शर्मा ने दिया और अपने अनुभवों को बाँटा । सभी अतिथियों का सम्मान पुष्प के साथ अध्यक्ष सच्चिदानन्द मिश्र जी ने किया । स्मृति चिन्ह और शाल के साथ प्रथम सचिव रुबी जी का सम्मान मुख्य अतिथि डीसीएम डा. अजय कुमार जी ने किया ।


कार्यक्रम में डीसीएम डा. अजय कुमार, डा. रामदयाल राकेश एवं श्री पुष्पा ठाकुर ने अपने शुभकामना मंतव्य को व्यक्त किया । कार्यक्रम में कवि अयोध्यानाथ चौधरी(जनकपुर), उर्दु एकेडेमी के अध्यक्ष इम्तियाज वफा एवं मशहूर शायर मोमीन खान ने अपनी अपनी रचनाओं का वाचन किया और कवि महेश रिजाल ने गीत गाकर शमा बाँधा । कार्यक्रम में साहित्य, समाज और राजनीति से आबद्ध गण्मान्य व्यक्तियों की उपस्थिति थी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: