मजबूत बाँध की आवश्यकता -विक्रम यादव

चक्रघटा गाँवपालिका
बाढ़ आने का मुख्य कारण बाँध का गलत तरीके से बनना है । सरकार स्थिर न होने के कारण भी इस प्रकार की समस्या आती है । एक सरकार नदी नियन्त्रण के लिए योजना बनाती हैं लेकिन किसी भी प्रकार के काम होने से पहले ही नई सरकार आ जाती हैं जिस से पुरानी सरकार की योजनाएँ पूरी नहीं हो पाती हैं । नई सरकार अपनी सोच से नई योजना बनाती हैं लेकिन वो भी पूरा होने से पहले गिर जाती हैं । मैं अपनी व्यक्तिगत धारणा रखुँ तो मुझे लगता हैं कि यदि कोई भी सरकार दीर्घकालीन रूप से टिक जाएगी तो नदी नियन्त्रण के काम भी होने की संभावना बढ़ जाती हैं । तराई क्षेत्र के हर एक नदी में मजबुत बाँध की व्यवस्था होगी तभी जनता बेधड़क होकर चैन की नींद सो पाएँगे ।
