Fri. Apr 19th, 2024


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १५ अगस्त ।
विषाक्त पानी पीने से मोरंग की लेटांग नगरपालिका—९ जाँते के श्रीमावि में पढ़ने वाले २६ विद्यार्थी बीमार पड़ गए हैं । उनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई गई है ।
विद्यालय समय में धारा का पानी पीने के बाद विद्यार्थियों को उल्टी आना शुरू हो गया, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें उर्लाबारी में स्थित मंगलवारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया । पुलिस के मुताबिक विद्यालय की पानी टंकी में साइपर मेथिन नाम की विषादी पाई गई है और इसकी जाँच चल रही है ।
इसीतरहा, संचार तथा सूचना प्रविधि मंत्री गोकुल प्रसाद बाँस्कोटा ने चालू आर्थिक वर्ष में मंत्रालय अंतर्गत खर्च की अनियमित अवस्था को शून्य में लाने के लक्ष्य के साथ काम करने का मातहत के निकायों को निर्देश दिया है । सिंहदरबार में मंत्रालय स्तरीय विकास समाधान समिति की बैठक के दौरान संचारमंत्री बाँस्कोटा ने ऐसा निर्देश दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: