Sun. Mar 23rd, 2025

मलेशिया ने किया चीन समर्थित तीन परियोजनाओं को रद्द

२२ अगस्त

 चीन के दौरे पर आए मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद ने मंगलवार को कहा कि चीन समर्थित तीन परियोजनाओं को रद कर दिया जाएगा। इन परियोजनाओं की कुल लागत 22 अरब डॉलर (करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये) है। महातिर ने कहा कि उनकी सरकार देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यह कदम उठाने जा रही है।

इन परियोजनाओं में एक ईसीआरएल (ईस्ट कोस्ट रेल लिंक) है। इसके तहत मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से थाइलैंड के दक्षिणी हिस्से को रेलमार्ग से जोड़ा जाना था। बाकी दो परियोजनाएं गैस पाइपलाइन से संबंधित थीं।

महातिर ने कहा, ‘हम ईसीआरएल परियोजना पर आगे नहीं बढ़ना चाहते। मैंने चीनी नेताओं को इससे अवगत करा दिया है। ये परियोजनाएं बहुत खर्चीली हैं।

यह भी पढें   एकीकृत समाजवादी – लोकतांत्रिक गणतंत्र के पक्ष में सभी कार्यक्रमों का समर्थन करेगी

हमारा देश इस कर्ज को अभी झेल नहीं सकता। वैसे भी हमें अभी इनकी जरूरत नहीं है।’ मलेशिया पर 250 अरब डॉलर (करीब 17.5 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज है। महातिर चाहते हैं कि पहले पुराना कर्ज उतारा जाए।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *