पार्टी अन्दर के गुटबंदी नें नेता और कार्यकर्ता को पुरी तरहा विभाजित कर दिया हैंः महामंत्री कोइराला
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ अगस्त ।
नेपाली काँग्रेस के महामंत्री डॉ शशांक कोइराला ने कहा कि पार्टी के अन्दर के गुटबन्दी ने नेता, कार्यकर्ता को पुरी तरहा से विभाजित कर दिया है जिसके कारण पार्टी मजÞबुत नहीं हो पा रही है ।
नेपाल प्रेस युनियन बाँके द्धारा नेपालगंज में आयोजीत प्रेस कन्फ्रेन्स में उन्होंने काँग्रेस गुटबन्दी के कारण दिन ब दिन कमजोर बन्ती जा रही है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होने कहा कि जब तक काँग्रेस पार्टी के अन्दर रहें गुटबन्दी और स्वार्थ को त्यागकर आगे नहीं बढेंगें तब तक काँग्रेस पार्टी अब मजबुत नहीं हो सकती ।
