प्रचण्ड का भारत भ्रमण अचानक क्यों रद्द हो गया ?
काठमांडू, ३० अगस्त । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्पकम दाहाल ‘प्रचण्ड’ को कल (शुक्रबार) भारत जाना है । लेकिन उनका यह भ्रमण स्थगित किया गया है । हिन्दूस्तान टाइम्स पत्रिका की वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए प्रचण्ड को विशेष निमन्त्रणा की गई थी और उन्होंने आने के लिए प्रतिबद्धता भी व्यक्त किया था, लेकिन नहीं जा रहे हैं ।
समाचार स्रोत के अनुसार बिमस्टेक सम्मेलन में सहभागी होने के लिए विभिन्न देशों से विशिष्ठ अतिथि नेपाल आए हुए हैं, इसीलिए उन्होंने शुक्रबार होनेवाला अपना भारत भ्रमण रद्द किया है । पार्टी निकट स्रोत ने कहा है कि बिमस्टेक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी अध्यक्ष होने के नाते सक्रिय रहना पड़ रहा है, इसके साथ–साथ अतिथियों के साथ पार्टी अध्यक्ष प्रचण्ड का भेटवार्ता भी होने जा रहा है, इसीलिए शुक्रबार प्रचण्ड भारत नहीं जा रहे हैं ।
लेकिन उनका का राजनीतिक भारत भ्रमण यथावत है । प्रचण्ड यही भाद्र २२ गते से २७ गते के लिए भारत की राजनीतिक भ्रमण में जा रहे हैं, जिस में कोई भी फेरबदल नहीं है । स्मरणीय है, भारत से लौटते ही अध्यक्ष प्रचण्ड आश्वीन १ गते से दूसरे पड़ोसी देश चीन की ओर जा रहे हैं । पार्टी निकट स्रोत का कहना है कि भारत तथा चीन भ्रमण के दौरान प्रचण्ड त्रिदेशीय साझेदारी संबंधी विषयों में विचार–विमर्श करने जा रहे हैं ।