कपिलवस्तुः ७ महिने गर्भवती महिला का हुवा बलात्कारः ३ आरोपी गीरफ्तार
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ४ सितंबर ।
कपिलवस्तु में एक ७ महिने की गर्भवती महिला का बलात्कार हुआ है । पुलीस से मिली जानकारी के मुताबिक भाद्र १२ गते की रात विजयनगर गाउँपालिका– ७ की ३८ वर्षिया महिला जब अपने घर में अकेले सो रही थी तब तीन लोगों के समूह ने उनका बलात्कार किया था ।
पिडीत महिला के पति ने पुलीस में तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था । घटना के आरोपी तीनों को पुलीस ने गीरफ्तार कर लिया है । गीरफ्तार होनेवालों मेें स्थानीय बकान्चु केवट, प्रल्हाद केवट और बर्षादी केवट शामिल हैं ।
दुसरी ओर , कैलाली में एक बच्ची का बलात्कार होने के ५ दिनों के बाद आरोपी को गीरफ्तार किया गया है । पुलीस के मुताबिक घोडाघोडी नगरपालिका ६ के ३३ वर्षीय हर्क कुवर को बलात्कार करने के आरोप में गीरफ्तार किया गया है ।