कलियुग के अवसान को याद करो भगवान को : श्रीगोपाल नारसन

कलियुग के अवसान को
याद करो भगवान को
पाप धरा से घट जाये
नफरत दिलो से मिट जाये
प्रेमभाव की रसधार बहे
दुख सभी के दूर हो जाये
खुशियो भरा वातावरण हो
सुगन्ध भरा हर उपवन हो
लड़की लड़के में भेद न हो
पति पत्नी मे विच्छेद न हो
माँ बाप को सम्मान मिले
कृष्ण सुदामा से यार मिले
भाई भाई मे प्यार मिले।
___श्रीगोपाल नारसन