प्रसूति विदा अब एक वर्ष तक
काठमाडौं -१४ सितम्बर

प्रसूता के लिए अब एक तक छुट्टी की व्यवसथा की गई है ।
संसद के स्वास्थ्य शिक्षा समिति सुरक्षित मातृत्व तथा प्रजनन स्वास्थ्य के अधिकार सम्बन्ध में व्यवस्था करने वाले विधेयक पर विचार विमर्श के बाद इस निष्कर्ष पर पहुँची है कि प्रसूति विदा कम है । चिकित्सक की सिफारिश में अब यह छुट्टी एक वर्ष की हाेगी ।
कांतिपुर से