विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होगीः शिक्षामंत्री गिरिराजमणि पोखरेल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ सेप्टेम्बर ।

शिक्षा विज्ञान तथा प्रविधि मंत्री गिरिराजमणि पोखरेल ने कहा कि विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होगी ।
कैलाली के टीकापुर में कृषि तथा वन विज्ञान विश्वविद्यालय अंतर्गत के प्राकृतिक स्रोत व्यवस्थापन कॉलेज के भवन का शिलान्यास करने के दौरान शिक्षा मंत्री पोखरेल ने ये बात कही । उन्होंने शिक्षा क्षेत्र को मुनाफा कमाने का जÞरिया न समझकर सेवा भाव से काम करने का आग्रह किया ।
इसीतरह, राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने कहा कि जनता को सुुसूूचित करने के क्रम में संचार जगत को हमेशा सजग और सचेत होना होगा ।
प्रेस काउन्सिल नेपाल के ४९वेंं वार्षिकोत्सव के अवसर पर राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति भण्डारी ने कहा जल्दी समाचार प्रवाहित करने की होडबाजी में गलत सूचना प्रवाह न हो जाए, इस बात को लेकर पत्रकार को हमेशा सचेत रहना चाहिए ।
मौके पर संचार तथा सूचना प्रविधि मन्त्री गोकुुल प्रसाद बांस्कोटा ने कहा कि सरकार पुर्ण प्रेस स्वतन्त्रता के पक्ष में है ।
प्रेस काउन्सिल नेपालले अपने ४९वेंं वार्षिकोत्सव के अवसर पर पत्रकाकारिता क्षेत्र में क्रियाशील विभिन्न पत्रकारों को सम्मानित किया ।