Sun. Mar 23rd, 2025

कैलाली से ७१ लाख अवैध भारु रूपयाें के साथ जोशी गिरफ्तार

कैलाली, २३ सितम्बर । अवैध रुप में भारत से नेपाल लाया गया ७१ लाख ७९ हजार भारतीय रुपयां के साथ कैलाली पुलिस ने कृष्णराज जोशी को गिरफ्तार किया है । सशस्त्र पुलिस बल कैलाली स्थित ३४ नम्बर गण ने उक्त रकम के साथ लम्की चुहा नगरपालिका–१ निवासी ३१ वर्षीय कृष्णराज जोशी को गिरफ्तार किया है । जोशी को भजन नगरपालिका–३ स्थित नेपाल–भारत सीमा से गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस ने कहा है कि उक्त रुपयां आलू के बोरा के अन्दर छीपाकर नेपाल लाया जा रहा था । पुलिस ने से४प ६७६० नम्बर का मोटरसाइकिल भी नियन्त्रण मे लिया है । जोशी को इलका पुलिस कार्यालय टिकापुर भेजा गया है । बरामद भारतीय रुपयां राजश्व अनुसंधान विभाग में भेजा जा रहा है ।
स्मरणीय है, भारतीय शहर दिल्ली के एक व्यापरी के घर से कुछ दिन पहले करोडों रुपयां चोरी हुई थी, चोरी होने के बाद उनके साथ काम करनेवाले ३ नेपाली युवा फरार हो गए थे । पुलिस ने आशंका किया है कई उक्त रकम वही से तो नहीं लाया गया है ?

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *