सरकारी अधिनायकवाद को असफल बनाने के लिए कार्यकर्ता को निर्देशन
काठमांडू, २४ सितम्बर । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कह है कि वर्तमान सरकार अधिनायकवाद की ओर उन्मुख है । सरकारी अधिनाकवाद को असफल बनाने के लिए उन्होंने पार्टी नेता तथा कार्यकर्ता को निर्देशन देते हुए कहा है– ‘सभी प्रकार के अन्याय और अधिनायकवाद से मुक्त होने के लिए कांग्रेस को सशक्त शक्ति के रुप में स्थापित करनी चाहिए, राष्ट्रीय हित और शक्ति अनुकुल पार्टी को ओ बढानी चाहिए, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को क्रियाशील रहना होगा ।’ सभापति देउवा सोमबार पार्टी द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय भेला को सम्बोधन कर रहे थे ।
सभापति देउवा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ही संविधान निर्माण सम्पन्न हो पाया है । उन्होंने यह भी कहा कि अब संविधान को आधार बनाकर पार्टी को भी शक्तिशाली बनाना है, उसके लिए पार्टी विधान संशोधन आवश्यक है । पार्टी अन्तरर्गत निर्मित विधान संशोधन मस्यौदा समिति द्वारा तैयार प्रारम्भीक मस्यौदा के ऊपर सोमबार से सुझाव सकंलन की काम शुरु हुआ है । विधान संशोधन मस्यौदा को अन्तिम रुप प्रदान करने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय विचार–विमर्श आयोजन किया है ।
