Fri. Mar 29th, 2024

निर्मला हत्याकाण्ड की पेश रिपोर्ट के तहत दोषी को कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगाः गृहमंत्री थापा


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २६ सेप्टेम्बर ।
निर्मला पंत हत्या के विषय में छानबीन के लिए गठित समिति ने गृहमंत्री को रिपोर्ट पेश की है । गृहमंत्रालय के सहसचिव हरिप्रसाद मैनाली के संयोजकत्व में गठित समिति द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में घटना की वस्तुस्थिति, स्थानीय लोगों के कथन, पुलिस के अनुसंधान में हुई कमी–कमजोरी लगायत विषय शामिल हैं ।
रिपोर्ट लेने के दौरान गृहमंत्री राम बहादुर थापा ने कहा कि रिपोर्ट के तहत दोषी को कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा । इसीतरहा, प्रतिनिधिसभा की बैठक ने शांति विश्वविद्यालय संबंधी अंतरराष्ट्रीय समझौते को स्वीकृत किया है ।
बैठक में गृहमंत्री राम बहादुर थापा ने परराष्ट्रमंत्री प्रदीप ज्ञवाली की ओर से इस संबंधी प्रस्ताव को पेश किया था । इस दौरान गृहमंत्री थापा ने देश के लिए शांति को अपरिहार्य बताते हुए कहा कि शांति स्थापना में ये प्रस्ताव महत्वपूण भूमिका निभाएगी ।
बैठक में सभामुख कृष्ण बहादुर महरा ने राष्ट्रपति द्वारा प्रमाणीकृत करके भेजे गए मौलिक अधिकारों से संबंधित १६ विधेयकों के संबंध में सदन को जानकारी कराई थी । प्रतिनिधिसभा की आज के बैठक दोपहर २ बजे के लिए बुलाई गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: