धनगढी अनिश्चितकाल के लिए बंद
धनगढी, २९ सितम्बर । प्रदेश नं. ७ (सुदूरपश्चिम प्रदेश) में अनिश्चितकालीन बंद घोषणा की गई है । शुक्रबार प्रदेशसभा ने प्रदेश राजधानी गोदावरी और नाम सुदूरपश्चिम रखने का निर्णय किया था, उसके विरुद्ध धनगढीबासियों ने बाजार अनिश्चिकाल के लिए बंद घोषणा किया है । बंद घोषणा के प्रथम दिन शनिबार आंशिक प्रभाव पड़ा है ।
बंदकर्ता सुबह से ही माइकिङ करते हुए बंद का प्रचार कर रहे हैं । बंद में उतरनेवाले धनगढी बासियों ने विभिन्न जिलों से धनगढी आनेवाले यात्रु बाहक रात्रि बस को जिला में प्रवेश निषेध किया है और जिला से निकलनेवाले सवारी साधन को भी बाहर जाना नहीं दिया है । बंदकर्ताओं ने मोटरसाइकिल को छूट दिया है । रिक्सा और अटो रिक्सा भी कम ही चल रहा है । पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा व्यावस्था के कडा बना दिया है, सडक में सशस्त्र पुलिस और नेपाल पुलिस परिचालित है । आन्दोलन में प्रमुख प्रतिपक्षी नेपाली कांग्रेस तथा राजपा के कार्यकर्ताओं ने साथ दिया है ।
