Sun. Mar 23rd, 2025

होटल ल्याण्डमार्क बलात्कारकाण्डः मुख्य अभियुक्त गौतम द्वारा आत्मसमर्पण

काठमांडू, ४ अक्टूबर । दाङ जिला निवासी एक युवती के ऊपर गत माघ ७ गते काठमांडू स्थित होटल ल्याण्डमार्क में ४ युवाओं सामूहिक बलात्कार किया गया । बलात्कार के बाद हुए रुपयों की लेनदेन के कारण खूब चर्चा में रहे उक्त घटना के मुख्य अभियुक्त विकास गौतम ने बुधबार अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया है । बुधबार शाम ५ बजे उन्होंने जिला अदालत काठमांडू में आत्मसमर्पण किया है, पुलिस ने कहा ह कि गौतम को डिल्लीबजार कारागार भेजा गया है ।
केन्द्रीय अनुसंधान व्युरो गौतम को लम्बे समय से खोज रहा था । बलात्कार में संलग्न शैलेस कार्की इससे पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं । कार्की पीडित युवती के प्रेमी थे । माघ ७ गते रात में कार्की युवती को लेकेर होटल ल्याण्ड मार्ग पहुँचे थे । उस समय वह अकेले नहीं, अन्य ३ व्यक्ति भी थे, जिन्होंने युवती के ऊपर सामूहिक बलात्कार किया गया था । कहा जाता है कि उक्त घटना के लिए मुख्य योजनाकार विकास गौतम हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *