कैरेबियाई देश हैती में5.9 तीव्रता के भूकंप से 11 लोगों की मौत

कैरेबियाई देश हैती में शनिवार रात आए 5.9 तीव्रता के भूकंप से 11 लोगों की मौत हो गई। सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हैती भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल है। बता दें कि वर्ष 2010 में हैती में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप से करीब दो लाख लोगों की जान गई थी।
मकान और चर्च सब ढह गए
भूकंप का केंद्र देश के उत्तरी तट पर मौजूद शहर पोर्ट-दे-पेक्स से करीब 19 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। भूकंप की वजह से कई मकान और एक चर्च ढह गए। पोर्ट-दे-पेक्स, ग्रॉस मोर्ने, चांसोल्म और टार्टुगा द्वीप भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। पोर्ट-दे-पेक्स में सात लोगों की जान गई है।
भूकंप के वक्त बारिश भी हो रही थी। राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राहत कार्यो के लिए बचाव कर्मी प्रभावित इलाकों में पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस ने लोगों से शांत रहने की अपील की है।