दशहरा, दिवाली और छठ जैसें त्योंहारों को लेकर नेकपा नें किया चायपान का आयोजन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० अक्टूवर ।
नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी नेकपा, इस साल के दशहरा, नेपाल संवत, दीपावली, छठ लगायत त्योहारों के संदर्भ से जोड़कर आने वाले कार्तिक १० गते शनिवार को काठमांडू के भृकुटीमंडप में चाय पान का आयोजन करने की तैयारी में है ।
नेकपा ने कहा है कि पार्टी एकता के बाद पहले चाय पान कार्यक्रम को राष्ट्रीय महत्व के ऐतिहासिक कार्यक्रम में रूपांतरित करने की तैयारी पार्टी ने की है ।