Sat. Nov 2nd, 2024

पत्रकार को मर्यादित बनने के लिए आग्रह

काठमांडू, १३ अक्टूबर । परराष्ट्रमन्त्री प्रदीप ज्ञावली ने प्रेस और पत्रकार को मर्यादित बनने के लिए आग्रह किया है । प्रेस जगत की विश्वसनीयता पर आशंका व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ और आर्थिक स्वार्थ के कारण प्रेस के ऊपर आंशका होने लगा है । शनिबार काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि विशेषतः अनलाइन मिडिया व्यक्तिगत प्रतिरोध के लिए प्रयोग हो रहा है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए मन्त्री ज्ञावली ने कहा– ‘अगर लोग पत्रिका तो जो कुछ भी लिखती है और ऑनलाइन में तो जो कुछ भी आती है कहते हैं तो उस दिन प्रेस जगत की विश्वसनीयता गूम हो जाएगी । पछिली बार कई ऐसा तो नहीं हो रहा है ? ऐसा प्रश्न आने लगा है । इसके बारे में अब सोचना जरुरी है ।’
मन्त्री ज्ञावली ने आशंका व्यक्त किाय कि मीडिया हाउस व्यापारिक स्वार्थ का शिकार बन रहा है । उन्होंने आगे कहा– ‘कुछ खास मुद्दा को लेकर बारबार न्यूज आता है, लेकिन जब अगले दिन ज्याकेट पृष्ठ में विज्ञापन आता है तो न्यूज बंद हो जाती है । उसके बाद न तो न्यूज को फलो किया जाता है ना ही उसके अन्य विकृतियों के बारे में आप लोग लिखते हैं ।’



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: