भ्रष्टाचार विरुद्ध राष्ट्रीय समता स्वतन्त्र मंच
जयपुर (भारत), २८ अक्टूबर ।
जयपुर आँखे कलवाड झोटवाडा (मेडिकल सेन्टर के पास) विष्णुमार्ग में स्थित ३५ फिट रोड पर एक बैंसमेन्ट, सूइट, ९ मंजीला बनाया गया है, जो गैरकानुनी है । इसके विरुद्ध राष्ट्रीय समता स्वतन्त्र मंच ने आवाज उठाया है । मंच का कहना है कि उक्त कार्य में भ्रष्टाचार में लिप्त जे.डी.ए. के ऑफसर, पक्ष–विपक्ष के नेता, समाज सेवा के नाम में संचालित विभिन्न संस्थाओं की प्रतिनिधि आदि संलग्न हैं । मंच द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है– ‘यह सब कानून की आंखों में धूल झोंक कर बनाया गया है ।’
मंच ने यह भी कहा है कि मैसर्स नन्दा इन्फ्रा प्रोजेक्ट ज्ञान वर्धन हाइटस बिल्डर के दबाव में कोई भी मूंह खोलने के लिए तैयार नहीं हैं । विज्ञप्ति में आगे कहा है– ‘भय इतना है कि अडौसी–पडौसी तक मुंह खोल नहीं पाते ।’ राष्ट्रीय समता स्वतन्त्र मंच के प्रेरक एवं सी. एडवोकेट ए.पी. सिंह ने इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए आम जनता से अनुरोध किया है । उन्होंने कहा है– ‘भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करना चाहिए, गैरकानुनी रुप में विल्डिङ निर्माण संबंधी षडयन्त्र में लगनेवाले सभी अधिकारी, कर्मचारियों के पास रहे चल–अचल सम्पत्ति जफ्त करते हुए कारवाही प्रक्रिया आगे बढ़ाना चाहिए ।’
उनका यह भी कहना है कि जेडिए आयुक्त, जोन आयुक्त, नगर निगम विद्याधर नगर जोन एवं पार्षद् इस भ्रष्टाचारजन्य कर्य में संलग्न हैं । मंच ने कहा है कि गैरकानुनी रुप में निर्मित भौतिक संरचना के कारण इस जगहों में होनेवाला आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और आम जनजीवन असहज बन रही है ।
