Sat. Nov 2nd, 2024



प्रियंका चोपड़ा जल्द ही निक जोनस संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि शादी की तारीख और वेन्यू को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है लेकिन खबरे हैं कि इन्हीं सर्दियों में दोनों शादी कर सकते हैं. शादी से पहले प्रियंका लगातार एक्टिव हैं और सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने ब्राइडल शावर पार्टी सेलिब्रेट की. पार्टी में उन्होंने जमकर मस्ती की.

एक इवेंट में प्रियंका ने अपनी और निक जोनस की प्रेम कहानी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि निक ने ही इस लव स्टोरी में पहला कदम बढ़ाया था. प्रियंका ने कहा- उसने मुझे मैसेज किया था. उसने लिखा, “मुझे लगता है कि हमें कनेक्ट होना चाहिए.” इस तरह हमारी बातचीत आगे बढ़ी.

ब्राइडल पार्टी में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और उनकी होने वाली सास ने भी जमकर डांस किया. पार्टी के बाद उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह रेड पैंट सूट में नजर आ रही थीं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया और इसे महज 10 घंटों में 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

प्रियंका की ब्राइडल शॉवर पार्टी में उनके कुछ बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए. पार्टी में प्रियंका सफेद रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. खबरें ऐसी भी हैं कि प्रियंका के लिए निक जोनस ने लॉस एंजेलिस में एक घर खरीद लिया है. इस खूबसूरत घर की कीमत लगभग 47.50 करोड़ रुपए (6.5 मिलियन डॉलर) बताई जा रही है. ये घर 4129 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसमें 5 कमरे हैं.खबरों की मानें तो प्रियंका और निक दिसंबर महीने में सात फेरों के बंधन में बंधेंगे. दोनों की शादी 1 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में होने की संभावना है.

घर के अंदर एक स्विमिंग पूल भी है. घर का इंटीरियर डिजाइन भी खूबसूरत है. बाथरूम से लेकर गेस्ट रूम तक लग्जरी है. बता दें कि पिछले कुछ सालों से प्रियंका का ज्यादातर वक्त अमेरिका में ही बीत रहा है.

यह भी पढें   विजय बराल स्टारर फिल्म ‘पूर्ण बहादुर को सारंगी’ आज से सिनेमाघरों में

प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह लंबे वक्त बाद सलमान खान की फिल्म भारत से वापसी करने वाली थीं लेकिन आखिरी वक्त पर वह इस फिल्म से वॉक आउट कर गईं. अब इस फिल्म में कटरीना सलमान के साथ नजर आएंगी.



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: