Thu. Mar 28th, 2024

छठ पर्व के अवसर पर सांसद यादव द्वारा आर्थिक रुप में कमजोर महिलाओं को सहयोग

वीरगंज, १२ नवम्बर । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के पर्सा जिला अध्यक्ष तथा प्रतिनिधिसभा सदस्य प्रदीप यादव ने छठ पर्व के अवसर पर दलित, आर्थिक रुप में कमजोर और एकल महिलाओं को कपडा (सारियां) देकर सहयोग किया है । अपने निर्वाचन क्षेत्र (पर्सा क्षेत्र नं. १) स्थित विभिन्न गांव के निवासी महिलाओं को उन्होंने यह सहयोग किया है । सांसद यादव के अनुसार लगभग १५०० सारियां सहयोग के रुप में वितरण किया जा रहा है । इसके लिए वीरगंज स्थित रुंगटा वेलफेयर नामक सामाजिक संस्था ने भी सहयोग किया है । संस्था की ओर से ८०० और सांसद यादव के व्यक्तिगत तवर से लगभग ७०० सारियां वितरण हो रही है ।


सहयोग अन्तर्गत नगवा, इनर्वा, लक्ष्मणवा, श्रीपुर, मेडियारी, कटगेनवा, बनियारी, भवानीपुर, कुक्चैना, मिलन चौक आदि क्षेत्र में छठ पर्व मनानेवाली और आर्थिक रुप में कमजोर महिलाओं को आइतबार और सोमबार सारियां वितरण की गई । सांसद् यादव ने हिमालिनी से बातचीत करते हुए कहा कि सारी वितरण कार्यक्रम कल मंगलबार के दिन भी है । मंगलबार छपकैया एरिया में वितरण की जाएगी । आर्थिक रुप में छठ पर्व मनाने के लिए असमर्थ महिला इस सहयोग से लाभान्वित हो रही हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: