विश्व बैंक द्वारा जारी प्रतिवेदन प्रति नेपाल सरकार असहमत ! करेक्सन के लिए अर्थमन्त्री ने किया आग्रह
काठमांडू, १८ नवम्बर । हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी ‘बुईङ बिजनेस’ सूचक संबंधी रिपोर्ट के प्रति नेपाल सरकार ने आपत्ति प्रकट किया है । अर्थमन्त्री डा. युवराज खतिवडा ने कहा है कि उक्त रिपोर्ट नेपाल की वास्तविकता से बाहर रहकर तैयार की गई है, जिसमें पुनर्विचार होनी चाहिए । स्मरणीय है, गत साल की तुलना में उक्त प्रतिवेदन में नेपाल ५ अंक से नीचे है । विश्व के कई देशों में होनेवाला व्यवसायिक वातावरण संबंधी विषयों को समेटकर ‘बुईङ बिजनेस’ रिपोर्ट तैयार की जाती है, उक्त रिपोर्ट में नेपाल की अंकभार १०५ था, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में नेपाल को ११० नम्बर में रखा गया है । उक्त सूची में कूल १९० देश है ।
राष्ट्रीय कर दिवस के अवसर पर शनिबार काठमांडू में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अर्थमन्त्री डा. खतिवडा ने कहा– ‘कर संबंधी सामान्य विषयों को लेकर नेपाल को १०५ से ११० में रखा गया है, जो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है, इसमें पुनरावलोकन के लिए भी हम लोगों ने आग्रह किया है ।’ उन्होंने कहा कि आग्रह के अनुसार इसके बारे में अध्ययन करने के लिए विश्व बैंक से एक टोली नेपाल आनेवाला है ।