Sun. Nov 3rd, 2024

राम–जानकी विवाह महोत्सव में २ करोड ५० लाख से अधिक खर्च



जनकपुरधाम, १४ दिसम्बर । हरसाल जनकपुर में आयोजन होनेवाला राम–जानकी विवाह महोत्सव इस साल के लिए अब समाप्त हो गया है । महोत्सव के अन्तिम दिन बिहीबार रामकलेवा (बारात की बिदाई) कार्यक्रम के साथ साताव्यापी औपचारिक कार्यक्रम समाप्त की गई है । प्रारम्भीक अनुमान है कि विवाह महोत्सव समारोह में २ करोड ५० लाख रुपयों से अधिक खर्च की गई है ।
समाचार स्रोत के अनुसार महोत्सव के लिए आवश्यक कूल खर्च में ५० लाख रुपयां प्रदेश नं. २ की सरकार की ओर से प्राप्त है और बांकी रकम मन्दिर के शुभचिन्तक और सहयोगी दाताओं से लिया गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: