Mon. Nov 17th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

विवाहित महिला के साथ यौन प्रस्ताव रखने के कारण जान चली गई

महोत्तरी, १५ दिसम्बर । एक विवाहित महिला के साथ यौन प्रस्ताव रखनेवाले ४० वर्षीय पुरुष की हत्या की गई है । इसतरह अपनी जान गांवानेवाले पुरुष हैं– बचु महतो । हत्या करनेवाले व्यक्ति उल्लेखित विवाहित महिला की पति नहीं, लेकिन उसके प्रेमी है । घटना महोत्तरी जिला औरही–२ फुलबारिया गांव में गत बुधबार घटी है । जिला पुलिस कार्यालय महोत्तरी ने बचु की हत्या में संलग्न होने की आरोप में ३ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।
घटना विवरण अनुसार स्थानीय २२ वर्षीया जीतनीदेवी महतो विवाहित महिला हैं । लेकिन वह उसी गांव में रहनेवाले सुशील सहनी के साथ प्रेम संबंध में रहती थी । जब एक दिन बचु ने उन दोनों को साथ में दिख लिया तो उसके मन में भी अपराधिक सोच आने लगा । इसीलिए तत्काल बचु ने जीतनीदेवी के पास रहे मोबाइल छीन लिया, उस दिन तीनों अपने–अपने घर चले गए । उसके अगले दिन बचु ने जीतनीदेवी से यौन संबंध के लिए प्रस्ताव किया, लेकिन जीतनीदेवी ने अस्वीकार और घटना के संबंध में अपने प्रेमी सुशील को बताई । उसके बाद सुशील बचु के पास जाकर मोबाइल वापस करने के लिए कहता है, लेकिन बचु अस्वीकार करता है । यही घटना बाद में हत्या तक पहुँच जाती है ।
पुलिस अनुसंधान से पता चला है कि सुशील ने ही जीतनीदेवी के साथ मिलकर बचु की हत्या संबंधी योजना बनाया है । इस योजना में उन लोगों ने अनिल ठाकुर को भी साथ में लिया है । बचु की हत्या में संलग्न तीनों अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 17 नवंबर 2025 सोमवार शुभसंवत् 2082

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *