जानकी मेडिकल कॉलेज में लापरवाही, प्रवेश परीक्षा बिना ही विद्यार्थी भर्ती !
जनकपुरधाम, २० दिसम्बर । पता चला है कि जनकपुर स्थित एक मात्र जानकी मेडिकल कॉलेज ने चरम लापरवाही की है । क्षीरेश्वरनाथ नगरपालिका रमदैया स्थित उक्त मेडिकल कॉलेज ने बिना प्रवेश परीक्षा ही मेडिकल विद्यार्थियों को भर्ती की है, जिसके चलते अभी यह कॉलेज विवाद में आया है । वैसे तो विगत १४ साल से संचालित यह कॉलेज पहले से ही विवादित है ।
पिछली बार कॉलेज ने प्रवेश परीक्षा के बिना ही ३४ भारतीय विद्यार्थियों से लाखों रकम लेकर भर्ती की थी । जब इस तरह भर्ती होनेवाले विद्यार्थी परीक्षा से बंचित हो गए, तब इस का रहस्य सामने आया है । एमबीबीएस अध्ययन के लिए नेपाल आनेवाले विदेशी विद्यार्थी हो या देश के ही, सभी को आइओएम की प्रवेश परीक्षा में उत्तिर्ण होना कानुनतः अनिवार्य है । लेकिन ३४ भारतीय विद्यार्थी को कॉलेज ने परीक्षा में शामील ही नहीं किया ।
जानकी मेडिकल कॉलेज ने १३वें व्याच में अध्ययनरत एमबीबीएस प्रथम वर्ष अन्तिम परीक्षा के लिए ८० विद्यार्थियों की फार्म आइओएम में भेजा था । लेकिन ३४ विद्यार्थियों को आइओएम ने रिजेक्ट किया है ।