सरकारी कर्मचारियों को पार्टी नियन्त्रण में रखने का प्रयास हो रहा हैः देउवा
काठमांडू, १ जनवरी । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों को पार्टी कि नियन्त्रण में रखने का प्रयास कर रहा है । मेलमिलाप दिवस के अवसर पर पार्टी द्वारा सोमबार आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए सभापति उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को पार्टी नियन्त्रण में रखना अधिनायकवादी सोंच हैं ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए सभापति देउवा ने कहा– ‘सरकार लोकतन्त्र विरोधी काम कर रहा है, तानाशाही व्यवहार प्रदर्शन कर रहा है ।’ देउवा को कहना है कि कांग्रेस आज भी मेलमिलाप नीति के पक्ष में है, सरकार उसके विपक्ष में । सभापति देउवा को यह भी कहना है कि महासमिति भेला के बाद नेपाली कांग्रेस पूर्ण समानुपातिक पार्टी बन गया है, इसीलिए अब पार्टी के भीतर महिला, दलित और उत्पीडित समुदायों की संख्या में वृद्धि करने की जरुरत है ।