बाइडबडी खरीद में ४ अर्बों का भ्रष्टाचार, कंसाकार को निलम्बन करने के लिए सिफारिश !
काठमांडू, १ जनवरी । संघीय संसद् सर्वाजनिक लेखा समिति मातहत में रहे उपसमिति का निष्कर्ष है कि नेपाल वायुसेवा निगम के दो विमान के लिए जो बाइडबडी खरीदा गया, उसमें लगभग ४ अरब रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ है । उपसमिति द्वारा तैयार की गई ३३ पृष्ठ के प्रतिवेदन में उल्लेख है कि बाइडबडी खरीद में ३ अरब ८८ करोड़ रुपयां भ्रष्टाचार हुआ है ।
उपसमिति ने उक्त निष्कर्ष सहित खरीद प्रक्रिया में संलग्न नेपाल वायुसेवा निगम के महाप्रबन्धक सुगतरत्न कंसाकार को पद से निलम्बन करने के लिए भी सरकार समक्ष सिफारिश किया है । उपसमिति ने बाइडबडी खरीद प्रक्रिया में अनुसंधान करते वक्त ५० लोगों को समिति में बुलाकार प्रश्न किया था । समिति का कहना है कि इस भ्रष्टाचार में सिर्फ कर्मचारियों का ही हाथ नहीं है, इसी निकर्ष के साथ समिति ने वर्तमान पर्यटन मन्त्री रवीन्द्र अधिकार सहित दो पूर्व मन्त्री के ऊपर भी कारवाही करने के लिए सिफारिश किया है ।